एसपीतुलस्यान डॉट कॉम के एस पी तुलस्यान ने बेहतर रिटर्न के लिए संदूर मैंगनीज को चुना है। एस पी तुलस्यान का मानना है कि 6 महीने की अवधि में सारडा एनर्जी में 1600 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। फिलहाल संदूर मैंगनीज का भाव 1350 रुपये के आसपास है।
एस पी तुलस्यान ने बताया कि संदूर मैंगनीज ने अगस्त 2017 से अब तक 52 फीसदी की तेजी दिखाई है। एस पी तुलस्यान ने अगस्त 2017 में भी संदूर मैंगनीज में खरीद की सलाह दी थी। कर्नाटक के संदूर में आयरन ओर, मैंगनीज की खदानें है। कंपनी 7.5 करोड़ टन क्षमता की आयरन ओर खदानें और 80 लाख टन क्षमता की मैगनीज की खदानें है। इस साल एच1 में 278 करोड़ रुपये की बिक्री की है जबकि कंपनी का पैट 46.64 करोड़ रुपये है।
For Quick #Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
No comments:
Post a Comment